गोरखपुर: चौरीचौरा पुलिस गोतस्करों की मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, 27 गोवंशी बरामद

गोरखपुर। थाना चौरीचौरा पुलिस ने आज एनएचएआई स्थित पुलिस चौकी सोनबरसा पर गोकशी के लिए ले जाये जा रहे 27 गोवंशियों को पशु तस्करों से बरामद किया।इस दौरान एक पशु तस्कर जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक मुखबीर से मिली सूचना पर आज चौरीचौरा थानाक्षेत्र के चौकी सोनबरसा के सामने फोरलेन पर …
गोरखपुर। थाना चौरीचौरा पुलिस ने आज एनएचएआई स्थित पुलिस चौकी सोनबरसा पर गोकशी के लिए ले जाये जा रहे 27 गोवंशियों को पशु तस्करों से बरामद किया।इस दौरान एक पशु तस्कर जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक मुखबीर से मिली सूचना पर आज चौरीचौरा थानाक्षेत्र के चौकी सोनबरसा के सामने फोरलेन पर गोकशी के लिए ले जा रही ट्रक को रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास करते वक्त उक्त ट्रक ने पुलिस टीम के उपर ही ट्रक चढ़ाने की कोशिश कर भागते समय सड़क पर खड़ी दो अन्य वाहनों में ठोकर मार दिया। इसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा कर भागने का प्रयास किया किन्तु ट्रक डिवाइडर पर फंस गई।जिससे ट्रक में बैठे ट्रक चालक और एक व्यक्ति दोनों उतर कर सड़क से खेतों में भागने लगे । पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनों वदमाश तमंचों से पुलिस पार्टी पर फायर किये।
पुलिस वालों की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, और वह गिर गया तथा दूसरा आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी में कुल 27 राशि गोवंश (13 राशि गाय, 14 राशि बैल) व जख्मी तस्कर इमरान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बसौली थाना सरपतहाँ,जौनपुर के पास से एक तमन्चा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पढ़ें-लखनऊ: अंतिम संस्कार के बाद खुला आत्महत्या का राज, बताया प्रेमी की वजह से…