बरेली: बेटी की हत्या कर पिता ने डीजल डाल जला दी लाश, गिरफ्तार

बरेली: बेटी की हत्या कर पिता ने डीजल डाल जला दी लाश, गिरफ्तार

रामनगर, अमृत विचार। बेटी के प्रेम संबंधों पर पिता की इतनी नाराजगी बढ़ गई कि उसने 6 अप्रैल को मौसेरे भाई और भतीजे की मदद से उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और फिर डीजल डालकर लाश जला दी। युवती के गायब रहने पर गांव में हत्या होने की चर्चा होने लगी। ग्रामीणों के जरिए …

रामनगर, अमृत विचार। बेटी के प्रेम संबंधों पर पिता की इतनी नाराजगी बढ़ गई कि उसने 6 अप्रैल को मौसेरे भाई और भतीजे की मदद से उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और फिर डीजल डालकर लाश जला दी। युवती के गायब रहने पर गांव में हत्या होने की चर्चा होने लगी। ग्रामीणों के जरिए मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की।

एसएसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने गांव में जाकर मौके से साक्ष्यों का संकलन किया और कई सबूत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। तब आरोपी ने बेटी की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुरा निवासी मंगली यादव की पुत्री का प्रेम प्रसंग लंंबे समय से चल रहा था। उनकी प्रेम कहानी के किस्से लगभग पूरे गांव के लोगों का पता थे। पिता ने अपनी बेटी को कई बार समझाया लेकिन बेटी की जिद के आगे वह कुछ नहीं कर सका। इसी बीच छात्रा गर्भवती हो गई थी। कुछ दिन पहले लड़की अचानक गायब हो गई।

इस पर गांव के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को जलाने की बात की चर्चा तेज कर दी। यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर साक्ष्य संकलन किया। पता चला कि पिता ने ही बेटी की हत्या कर उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनकी बेटी के मुनेन्द्र से संबंध हो गये थे।

इस बात को लेकर उन्होंने बेटी को समझाने का प्रयास किया था लेकिन वह उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थी। इसके बाद 6 अप्रैल को उन्होंने मौसेरे भाई वीरेन्द्र उर्फ नेताजी पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम इमरतपुर थाना बिलारी मुरादाबाद व अपने भतीजे मंजू यादव पुत्र गुलफान सिंह को घर पर बुलाकर अपनी पुत्री का सोते समय मुंह दबा दिया और उसके गले में पड़ी उसकी चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर गला घोटकर कर मार दिया।

बेटी को मारने के बाद उसके शव को प्लास्टिक की पल्ली में बांधकर अरिल नदी के पास अपने खेत में लड़की के शव को डीजल छिड़ककर आग लगा कर जला दिया था। इसके बाद उन्होंने लड़की की राख को नदीं में बहा दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।

पिता ने ही बेटी की हत्या की थी। और फिर उसका अंतिम संस्कार कर उसकी राख को नदीं में बहा दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बरेली: समर सीजन में ट्रेनों के अंदर बेखौफ घूम रहे अपराधी

ताजा समाचार

Bareilly: ये दो हाईवे ऐसे...जरा सी चूक हुई तो दूसरी दुनियां में होगी एंट्री, चलें जरा संभलकर!
IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने कहा-यशस्वी जयसवाल का रन आउट होना इस मैच के संदर्भ में बड़ी घटना
फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक थे मनमोहन सिंह, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर में युवक का मुंडन कर गांव में घुमाया, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
INDW vs WIW : दीप्ति शर्मा चमकीं, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया...श्रृंखला 3-0 से जीती