घायलों और प्रभावितों को शासन से मिलेगा पूरा सहयोग- सीएम शिवराज

घायलों और प्रभावितों को शासन से मिलेगा पूरा सहयोग- सीएम शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब खरगोन में पूर्णत: शांति है। राज्य शासन द्वारा घायलों और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। शासन नागरिकों के साथ खड़ा है। चौहान ने खरगोन की स्थिति की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया …

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब खरगोन में पूर्णत: शांति है। राज्य शासन द्वारा घायलों और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। शासन नागरिकों के साथ खड़ा है। चौहान ने खरगोन की स्थिति की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि दंगे और फसादों में उत्पातियों द्वारा जिनकी सम्पत्ति में आग लगाई गई है या क्षति पहुँचाई गई है, ऐसे मकानों की संख्या 10 है और आंशिक क्षतिग्रस्त मकान 70 हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान बनाकर दिए जाएंगे और आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की आवश्यक मरम्मत कर उन्हें बेहतर बनाया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि दंगों में घायल व्यक्तियों के उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। घायलों को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे।

साथ ही जिनकी आजीविका का साधन खत्म हो गया है, उनकी आजीविका फिर शुरू की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों की संख्या 16 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे, फसाद में नागरिकों के हुए नुकसान की पूरी तरह भरपाई करेंगे। अभी यह व्यवस्था राज्य शासन करेगा। बाद में दंगाइयों से क्षतिपूर्ति करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी भाई-बहन को संकट के समय में अकेला नहीं रहने देंगे। किसी परिवार में बेटी का विवाह होना था, जो वर्तमान परिस्थितयों में नहीं हो सका, तो उसके लिए भी आवश्यक सहायता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी रहेंगे गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, कई योजनाओं की देंगे सौगात

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी