हल्द्वानी: 26 अप्रैल को होगी मजदूर-किसानों की महापंचायत

हल्द्वानी, अमृत विचार। सिडकुल में काम करने वाले श्रमिकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इंटरार्क ने 26 अप्रैल को मजदूर और किसानों की महापंचायत बुलाई है। इंटरार्क से जुड़े सौरभ कुमार ने बताया कि सिडकुल में काम करने वाले श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। यहां ज्यादातर श्रमिक ठेके पर रखे गए हैं …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सिडकुल में काम करने वाले श्रमिकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इंटरार्क ने 26 अप्रैल को मजदूर और किसानों की महापंचायत बुलाई है।
इंटरार्क से जुड़े सौरभ कुमार ने बताया कि सिडकुल में काम करने वाले श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। यहां ज्यादातर श्रमिक ठेके पर रखे गए हैं जो कम वेतन में काम करते हैं। साथ ही उनके भविष्य की सुरक्षा की कोई गारंटी भी नहीं है। कहा कि हम पर आरोप लगाया जाता है कि ट्रेड यूनियनों की वजह से कंपनियां बंद हो रहीं हैं जबकि वास्विकता यह है कि सिडकुल में जो भी कंपनियां बंद हुई हैं उनमें 99 प्रतिशत कंपनियों में कोई यूनियन थी ही नहीं।
पान मोहम्मद ने बताया कि ठेका मजदूरी बंद करवाना, न्यूनतम वेतमान 25 हजार रुपये करवाना, समान काम का समान वेतन लागू करना हमारी मुख्य मांगे हैं। कहा कि इन सभी मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसाानों की भी भागीदारी होगी।