हरदोई: एडीएम ने गेहूं खरीद केंद्र का किया निरीक्षण,सफाई व्यवस्था सही न होने पर अधिशासी अधिकारी का वेतन रोका

हरदोई: एडीएम ने गेहूं खरीद केंद्र का किया निरीक्षण,सफाई व्यवस्था सही न होने पर अधिशासी अधिकारी का वेतन रोका

हरदोई। अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने गुरुवार को साण्डी तथा माधौगंज मण्डी स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया।उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि समस्त केन्द्र प्रभारी किसान फीडबैक रजिस्टर बनायें, जिसमें क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों से उनका फीडबैक प्राप्त कर अंकित करें। क्रय केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति सतत् बनाएं रखें और …

हरदोई। अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने गुरुवार को साण्डी तथा माधौगंज मण्डी स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया।उन्होने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि समस्त केन्द्र प्रभारी किसान फीडबैक रजिस्टर बनायें, जिसमें क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों से उनका फीडबैक प्राप्त कर अंकित करें। क्रय केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति सतत् बनाएं रखें और जो भी कृषक केन्द्र पर आए उनका तत्परता से गेहूं क्रय करें।

केन्द्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र सही स्थिति में हों। समस्त केन्द्र प्रभारी किसान सम्पर्क रजिस्टर बनाएं और गतवर्ष जिन किसान भाईयों द्वारा गेहू विक्रय किया गया था, उनसे सम्पर्क कर उन्हें क्रय केन्द्र पर गेहूं विक्रय करने के लिए प्रेरित करें। क्रय केन्द्रों पर कृषकों की सुविधा के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण रखें। केन्द्रों पर गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पीने के पानी, छांव में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराएं।

इसके उपरान्त उन्होंने नगर पालिका बिलग्राम, साण्डी व माधौगंज मे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। माधौगंज व बिलग्राम मे सफाई व्यवस्था सही न होने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुये उनका वेतन रोक दिया। मण्डी निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, निबंधक सहकारिता अखिलेश सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें:पीलीभीत: स्वास्थ्य कर्मियों पर लगे आरोपों की जांच को टीम गठित

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री