‘KGF 2’ के आखिर में फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, जल्द आएगा फिल्म का तीसरा पार्ट

‘KGF 2’ के आखिर में फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, जल्द आएगा फिल्म का तीसरा पार्ट

मुंबई। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ 14 अप्रैल यानि आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया था। बड़े पर्दे पर फिल्म में यश और संजय दत्त को देखने के बाद दर्शक खुद सीटियां और तालियां बजाने से रोक नहीं पा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के …

मुंबई। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ 14 अप्रैल यानि आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया था। बड़े पर्दे पर फिल्म में यश और संजय दत्त को देखने के बाद दर्शक खुद सीटियां और तालियां बजाने से रोक नहीं पा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अंत में दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिला है। मेकर्स ने फिल्म के अगले पार्ट को लेकर बड़ा इशारा दिया है।

https://twitter.com/SumodJiyaras1/status/1514475213030715393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1514475213030715393%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fnews-gossip%2Fafter-kgf-2-makers-hint-yash-starrer-3rd-part-is-happening-kgf-3-trends-on-twitter-entertainment-news-2049156%2F

ट्विटर पर ‘केजीएफ 3’ काफी ट्रेंड हो रहा है। फैंस लगातार अपने ट्वीट में यह बता रहे हैं कि मेकर्स ने फिल्म का तीसरा पार्ट लेकर आएंगे। इतना ही नहीं मशहूर ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट करते हुए इशारा दिया है कि फिल्म का तीसरा पार्ट बनेगा।

हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रवीना टंडन ‘केजीएफ’ के तीसरे पार्ट की और इशारा कर रही है। वीडियो देखने के बाद फैंस की बेताबी का कोई ठिकाना नहीं है।

पढ़ें- ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर OUT, कार्तिक आर्यन का दिखा फुल स्वैग