बरेली: कमीशन और भाड़ा नहीं तो राशन का वितरण भी नहीं

बरेली, अमृत विचार। कोटोदार लंबे समय से भाड़ा और कमीशन दिलाए जाने की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे नाराज कोटेदारों ने कमीशन और भाड़ा न मिलने पर राशन का वितरण व उठान नहीं करने की चेतावनी दी है। बुधवार को कोटेदार जिलापूर्ति कार्यालय …
बरेली, अमृत विचार। कोटोदार लंबे समय से भाड़ा और कमीशन दिलाए जाने की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे नाराज कोटेदारों ने कमीशन और भाड़ा न मिलने पर राशन का वितरण व उठान नहीं करने की चेतावनी दी है।
बुधवार को कोटेदार जिलापूर्ति कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने डीएसओ को बताया कि वे महीने में दो बार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान का वितरण कर रहे हैं। जिसका कमीशन भाड़ा अभी तक उनको केवल एक बार ही मिला है, जबकि जिला पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों की तरफ से बताया गया कि सभी की पत्रावली एसआरओ कार्यालय भेज दी गई है, लेकिन मंगलवार को वहां पता किया तो अक्टूबर माह में एक बार के बाद दोबारा पत्रावली कार्यालय में नहीं भेजी गई है।
कोटेदारों ने कहा कि भाड़ा और कमीशन न मिलने से वे भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। लिहाजा, उनकी मांग है कि 20 अप्रैल तक उनका भुगतान करवा दिया जाए। नहीं तो वे राशन का उठान और वितरण करने में असमर्थ होंगे। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने उन्हें जल्द समस्या निदान का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के मामले में पांच पर रिपोर्ट दर्ज