दिल्ली के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, सड़कों पर दौड़ेंगी 80 नई फ्लोर क्लस्टर बस
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को यहां राजघाट क्लस्टर बस डिपो से 80 नई वातानुकूलित लो-फ्लोर सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई। अधिकारियों ने बताया कि इन नई बसों में पैनिक (आपातकालीन) बटन, ‘जीपीएस’ जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं और ये दिव्यांग लोगों के अनुकूल है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन …
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को यहां राजघाट क्लस्टर बस डिपो से 80 नई वातानुकूलित लो-फ्लोर सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई। अधिकारियों ने बताया कि इन नई बसों में पैनिक (आपातकालीन) बटन, ‘जीपीएस’ जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं और ये दिव्यांग लोगों के अनुकूल है।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन के इन वाहनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए ‘बस में चढ़ने में मददगार रैम्प’ भी हैं और इनमें अग्निशमन प्रणाली भी हैं। बसों को हरी झंडी दिखाते हुए गहलोत ने कहा कि ये आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल वाहन हैं और इनसे शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों ने कहा कि इन 80 बसों के शामिल होने से बेड़े में बसों की संख्या बढ़कर 7,080 हो गयी हैं जो दिल्ली में अभी तक की सर्वाधिक संख्या है। गहलोत ने पिछले महीने सरकार की क्लस्टर बस योजना के तहत 100 वातानुकूलित सीएनजी बसों को बेड़े में शामिल किया था जबकि एक इलेक्ट्रिक बस को भी हरी झंडी दिखायी थी।
ये भी पढ़ें- परमबीर सिंह के खिलाफ मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सीबीआई को दस्तावेज सौंपे