बरेली: दरोगा-सिपाही पर लगाया सट्टा-जुआ कराने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। एक सिपाही और दरोगा मिलकर क्षेत्र में जुआ-सट्टा कराने के साथ ही शराब, चरस और स्मैक को बिकवा रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मियों के तस्करों से संबंध हैं। वह लोग मोटा रुपया लेकर यह काम कर रहे हैं। सिपाही और दरोगा की शिकायत एसएसपी से करके उन्हें हटाने की मांग की गई है। …
बरेली, अमृत विचार। एक सिपाही और दरोगा मिलकर क्षेत्र में जुआ-सट्टा कराने के साथ ही शराब, चरस और स्मैक को बिकवा रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मियों के तस्करों से संबंध हैं। वह लोग मोटा रुपया लेकर यह काम कर रहे हैं। सिपाही और दरोगा की शिकायत एसएसपी से करके उन्हें हटाने की मांग की गई है।
बिशारतगंज के रहने वाले महंत योगी विजयदेव मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत की कि उनके थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही और दरोगा वहां पर लंबे समय से तैनात हैं। उनके शराब, अफीम, स्मैक और चरस बेचने वाले तस्करों से संबंध हैं। वह लोग तस्करों से मोटा पैसा लेकर वहां पर नशे की चीजें बिकवा रहे है।
इसके साथ ही जब कोई इनकी शिकायत करने का प्रयास करता है तो उसे धमकाते हैं। आरोपियों को वहां से हटाया जाए तब भी वहां पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। महंत की शिकायत पर सीओ क्राइम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: तो क्या पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए रचा लूट का ड्रामा