हरदोई: यूपीडा में पेट्रोलिंग करने वाले दो गार्डो को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की मौत

मल्लावां/हरदोई। कटरा -बिल्हौर राजमार्ग पर बीएन इंटर कॉलेज के पास आगरा एक्प्रेस वे से पेट्रोलिंग कर लौट रहे दो गार्डों को टैंकर ने मारी टक्कर एक की मौके पर ही मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल। मंगलवार की शाम कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर बीएन इंटर कॉलेज भगवंतनगर के पास आगरा एक्सप्रेस वे में यूपिडा में पेट्रोलिंग …
मल्लावां/हरदोई। कटरा -बिल्हौर राजमार्ग पर बीएन इंटर कॉलेज के पास आगरा एक्प्रेस वे से पेट्रोलिंग कर लौट रहे दो गार्डों को टैंकर ने मारी टक्कर एक की मौके पर ही मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल। मंगलवार की शाम कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर बीएन इंटर कॉलेज भगवंतनगर के पास आगरा एक्सप्रेस वे में यूपिडा में पेट्रोलिंग गार्ड की नौकरी करने वाले राजवीर सिंह 45 पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी गौसगंज अपनी बाइक से साथी मुकेश उम्र 50 वर्ष पुत्र धनपति निवासी मिठाई थाना माधौगंज जो मल्लावां की तरफ आ रहा था जैसे ही बीएन इंटर कॉलेज भगवंतनगर के पास पहुंचा।
तभी एक टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे मुकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही राजवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा आनन-फानन घायल अवस्था में सीएससी मल्लावां लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा हालत सुधरते न देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ऐसे में मुकेश की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को भी तो पूरे घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मल्लावां – प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दो सांड आपस में लड़ रहे थे तभी अचानक पीछे से आ रहे टैंकर की बाइक में टक्कर हो गई जिससे मुकेश काल के गाल में समा गया । वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के एक पुत्र व पुत्री है।