कानपुर: सीएसए में डीन का घेराव कर छात्रों ने किया हंगामा, जानें वजह

कानपुर: सीएसए में डीन का घेराव कर छात्रों ने किया हंगामा, जानें वजह

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में मंगलवार को बीएससी (कृषि) के छात्रों ने स्कॉलरशिप और रुरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस (रावे) का पैसा न मिलने पर हंगामा किया। छात्र दोपहर दो बजे समस्या को लेकर डीन एग्रीकल्चर डॉ. धर्मराज सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि काफी देर तक डीन से मिलने …

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में मंगलवार को बीएससी (कृषि) के छात्रों ने स्कॉलरशिप और रुरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस (रावे) का पैसा न मिलने पर हंगामा किया। छात्र दोपहर दो बजे समस्या को लेकर डीन एग्रीकल्चर डॉ. धर्मराज सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि काफी देर तक डीन से मिलने नहीं दिया गया। अधिकारियों ने उनके साथ धक्कामुक्की की।

छात्र डीन से बात न होती देख मुख्य भवन पहुंच गए और नारेबाजी शुरु कर दी। छात्रों ने बताया कि सभी कृषि विवि में स्कॉलरशिप का पैसा छात्रों के खाते में आ गया है, लेकिन सीएसए में अभी तक छात्रवृत्ति नहीं आई। वहीं बीएससी एजी अंतिम सेमेस्टर के छात्रों ने बताया कि रावे के तहत वह केवीके से संबद्ध होकर तीन माह की ट्रेनिंग करते हैं, जिसके एवज में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) उनको 18400 रुपए देता है। एक दिसंबर से एक मार्च तक रावे पूरा करने के बाद अभी तक महज 9100 रुपए ही खाते में आए हैं।

छात्रों ने फीस जमा करने की तिथि को 25 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की। देर शाम तक चले हंगामे के बाद अर्थ नियंत्रक कार्यालय में डीन एग्रीकल्चर डॉ. धर्मराज सिंह, डॉ. सुनील पांडेय समेत विवि के अधिकारियों ने छात्रों संग बैठक कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। डीन एग्रीकल्चर ने बताया कि छात्रों ने कोई धक्कामुक्की नहीं की गई है। आईसीएआर से बजट नहीं आया है। जो भी पैसा छात्रों को दिया गया है वह सीएसए विश्वविद्यालय ने स्वयं के मद से दिया है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: एचबीटीयू के छात्र अफ्रीकी देशों में कर सकेंगे स्टार्टअप, इस कंपनी के साथ हुआ करार