आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को संजय दत्त ने दिया आर्शीवाद, बोले- बच्चे करो खुश रहो

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को संजय दत्त ने दिया आर्शीवाद, बोले- बच्चे करो खुश रहो

मुंबई। इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड हर कोइ कुछ न कुछ बोलता नजर आ रहा है। कई स्टार्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। शादी को लेकर हाली में नीतू कपूर ने शादी को लेकर ऐसी बात बोल दी की वो सोशल मीडिया पर …

मुंबई। इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड हर कोइ कुछ न कुछ बोलता नजर आ रहा है। कई स्टार्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। शादी को लेकर हाली में नीतू कपूर ने शादी को लेकर ऐसी बात बोल दी की वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गई।

सोशल मीडिया में दोनों की शादी को लेकर हर किसी से सवाल किया जा रहा है। जिसका जवाब काफी मजेदार आ रहा है। बॉलीवुड के स्टार एक्टर संजय दत्त भी इन दोनों स्टार्स की शादी को लेकर कुछ बोलते नजर आएं है। जो सोशल मीडिया से लेकर हर जगह वायरल हो रहा है।

शादी से पहले संजय दत्त ने दिया आर्शीवाद
संजय दत्त ने आलिया और रणबीर की शादी को लेकर अपने दिल की बात बोली है। संजय से आलिया और रणबीर की शादी को लेकर जब सवाल किया गया था तब उन्होंने चौंक कर पूछा कि ‘क्या वो दोनों शादी कर रहे हैं? क्योंकि अगर वह ऐसा कर रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी है। शादी एक कमिटमेंट है, जो एक-दूसरे से किया जाता है।

खुशी और शांति से इस जर्नी में आगे बढ़ना होता है। खैर रणबीर जल्दी से बच्चे करो और खुश रहो।’ संजय दत्त का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: आधा दिन दफ्तर और आधा दिन क्षेत्र में रहेंगे खंड विकास अधिकारी

ताजा समाचार

फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...
बहराइच: बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की ले ली जान, फावड़े से काट डाला सिर
Kanpur में बच्चे की हुई खरीद-फरोख्त: फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक...जाने क्यों