बाराबंकी: दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिये समर्पित रहे महात्मा ज्योतिबाफुले

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत सोमवार को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई। भाजयुमो कार्यकर्ता आंबेडकर छात्रावास में एकत्रित हुए। महापुरुष के चित्र पर पुष्पार्चन करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्योतिबाफुले के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा …
बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत सोमवार को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई। भाजयुमो कार्यकर्ता आंबेडकर छात्रावास में एकत्रित हुए। महापुरुष के चित्र पर पुष्पार्चन करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ज्योतिबाफुले के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने जीवन को खपा दिया। कहा कि ज्योतिबा देश के करोड़ो लोगो के उम्मीदों के स्रोत हैं।
उन्होंने ज्योतिबा को क्रांतिकारी लेखक बताया।उनकी लेखनी ने समाज के सभी वर्गों को प्रेणना दी।समाज मे व्याप्त कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए उनके प्रयासों को देश हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर सर्वेश अवस्थी,अरुण रावत,पुलकित त्रिवेदी, सत्या पंडित,विनीत गौतम,अमन कुमार,अतुल कुमार रावत,अनुज वाल्मीकि, दयाशंकर,मनोज गौतम मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: वर्कशॉप लाइन में गरजी नगर निगम की जेसीबी, नहर और फुटपाथ पर कब्जा कर हो रहा था कारोबार