काशीपुर: चैती मेले में चाेरों का बोलबाला, महिलाओं के कुंडल व चेन उड़ाई

काशीपुर, अमृत विचार। मां बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मंदिर में आने के बाद चैती मेला में भीड़ बढ़ने पर चोर उचक्के भी सक्रिय हो गए हैं। चैती मेले में महिला श्रद्धालुओं के साथ छेड़छाड़ व स्नैचिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। उचक्कों ने बीती रात चैती मेला में मां बाल सुंदरी …
काशीपुर, अमृत विचार। मां बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मंदिर में आने के बाद चैती मेला में भीड़ बढ़ने पर चोर उचक्के भी सक्रिय हो गए हैं। चैती मेले में महिला श्रद्धालुओं के साथ छेड़छाड़ व स्नैचिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। उचक्कों ने बीती रात चैती मेला में मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन करने पास पड़ोस तथा दूरदराज से आयीं चार महिलाओं के गले से चेन व कान के कुंडल उड़ा लिए। महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की। हालांकि पुलिस चैती मेला क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं।
मां बाल सुंदरी का डोला मंदिर में पहुंचने के बाद दर्शन करने के लिए दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं। वहीं भारी भीड़ में उचक्के भी सक्रिय हो गए। उचक्कों ने मंदिर में मोहल्ला कविनगर निवासी राजकुमारी पत्नी प्रकाश चन्द्र के गले से चेन उड़ा ली। मुरादाबाद से मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन करने पहुंची जमुना देवी पत्नी विजय सिंह के गले से चेन छीन कर उचक्के फरार हो गए।
नीझडा जसपुर खुर्द निवासी नीलम पत्नी सुभाष के गले से चेन व कान के कुंडल उचक्कों ने उड़ा लिए। वहीं बिलासपुर से देवी के दर्शन को आई बबिता पत्नी हरिओम के गले से उचक्कों ने चेन उड़ा दी। उचक्के भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। अचानक हुई घटनाओं के बाद मेले में हड़कंप मच गया। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने चैती मेला में कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। ताकि मेला में कोई अप्रिय घटना न हो सके।