बरेली: 45 ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार, 10 करोड़ रुपये नहीं वसूले गए
बरेली, अमृत विचार। विकास के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों ने साठगांठ करके 45 ग्राम पंचायतों से करोड़ों रुपये की धनराशि निकाल ली। मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो पोल खुल गई। अधिकारियों ने जांच कराई तो ग्राम पंचायतों में हुआ घोटाला सामने आया। जांच के बाद अधिकारियों ने रिकवरी कराने के निर्देश जारी किए थे, …
बरेली, अमृत विचार। विकास के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों ने साठगांठ करके 45 ग्राम पंचायतों से करोड़ों रुपये की धनराशि निकाल ली। मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो पोल खुल गई। अधिकारियों ने जांच कराई तो ग्राम पंचायतों में हुआ घोटाला सामने आया। जांच के बाद अधिकारियों ने रिकवरी कराने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन अब तक किसी पर भी रिकवरी की कार्रवाई नहीं हुई है।
जिले में 1193 में करीब 45 ग्राम पंचायतों में सड़क, पंचायत भवन, नाली, खडंजा बनाए जाने के लिए नाम पर धनराशि निकाली गई थी, लेकिन अधिकांश काम अधूरे हैं। इससे विकास के नाम पर निकाली गई करीब 10 करोड़ रुपये की धनराशि में घोटाले की बात सामने आई है। जांच के बाद अधिकारियों ने दोषी ग्राम प्रधानों और सचिवों से रिकवरी कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक रिकवरी नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें-