बरेली: ग्राम पंचायतों में लगे कूड़ेदानों की होगी जांच

बरेली: ग्राम पंचायतों में लगे कूड़ेदानों की होगी जांच

बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में लगाए गए कूड़ेदान गायब हो गए हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर ग्राम पंचायतों में लगे कूड़ेदानों की हकीकत परखने के लिए जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर गांवों में इधर-उधर कूड़ा फेंकने की …

बरेली, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में लगाए गए कूड़ेदान गायब हो गए हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर ग्राम पंचायतों में लगे कूड़ेदानों की हकीकत परखने के लिए जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम पंचायत स्तर पर गांवों में इधर-उधर कूड़ा फेंकने की आदत बदलने के उद्देश्य से कूड़ेदान खरीदकर रखवाने के निर्देश दिए गए थे। जिले की अधिकतर सभी ग्राम पंचायतों में कूड़ेदान खरीद लिये गये। करीब 6 माह बाद ग्राम पंचायतों में कूड़ा फेंकने के लिये रखे गये यह कूड़ादान गायब हो गये हैं, इसकी शिकायतों ग्रामीणों ने डीपीआरओ से की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ ने पंचायत सचिवों से गांवों में लगे कूड़ेदानों की सूची और उनकी फोटो मांगी है। इसके अलावा जांच टीमें गठित की हैं, जो गांव-गांव जाकर हकीकत परखेगी।

कूड़ेदान खरीद का मांगा हिसाब
कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा कूड़ेदान खरीद को दिए गए कुटेशन के सापेक्ष अधिक धनराशि व्यय करने का मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने अधिक धनराशि खर्च करने वाली ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर उनसे रिकवरी करने के निर्देश दिए हैं।

सीडीओ की हिदायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पत्र जारी कर आठ बिन्दुओं पर रिपोर्ट तलब की है। पत्र में यह भी पूछा गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा लोहे अथवा प्लास्टिक का कूड़ेदान खरीदा गया है। कूड़ेदान की आपूर्ति करने वाली संस्था नाम व पता भी पूछा गया है। कुल खरीदे गए कूड़ेदान की संख्या भी विवरण में बतानी होगी।

शिकायतों के आधार पर जांच कराई जाएगी। वहीं पंचायत सचिव व प्रधान से अब तक खरीदे गये कूड़ेदानों का ब्योरा मांगा गया है। – धर्मेंद्र कुमार, डीपीआरओ

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: गर्भवती की करें देखभाल, ताकि जच्चा-बच्चा हो खुशहाल