रुद्रपुर: हटाए गए स्वास्थ्यकर्मियों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू, शासन ने रिक्त पदों की सूची मांगी

रुद्रपुर,अमृत विचार। आउटसोर्स से हटाए गए स्वास्थ्यकर्मियों के समायोजन के लिये प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन ने रिक्त पदों की सूची मांगी है। इसका ब्योरा सोमवार को भेजा जायेगा। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि कोविड-19 के समय आउटसोर्सिंग पर रखें गए कर्मियों वर्तमान आवश्यकता के लिये पदों की सूची मांगी गई है। …
रुद्रपुर,अमृत विचार। आउटसोर्स से हटाए गए स्वास्थ्यकर्मियों के समायोजन के लिये प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन ने रिक्त पदों की सूची मांगी है। इसका ब्योरा सोमवार को भेजा जायेगा।
एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि कोविड-19 के समय आउटसोर्सिंग पर रखें गए कर्मियों वर्तमान आवश्यकता के लिये पदों की सूची मांगी गई है। इसकी सूची सोमवार को भेजी जायेगी। इधर, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना रविवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें समायोजित करने संबंधी पत्र नहीं मिलेगा। तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे।