बदायूं: पुरानी एंबुलेंस हुईं कबाड़, भटकते हैं मरीज

बदायूं, अमृत विचार। जिले में एंबुलेंस सेवा विभागीय लापरवाही के चलते बीमार होती नजर आ रही है। एंबुलेंस 108 सेवा जर्जर हालत में जिला अस्पताल में खड़ी दिख रही हैं जो विभाग की लापरवाही को दर्शा रही है। पुरानी एंबुलेंसों की ओर से जिम्मेदारों ने ध्यान हटा लिया है। यही कारण है कि मरीजों को …
बदायूं, अमृत विचार। जिले में एंबुलेंस सेवा विभागीय लापरवाही के चलते बीमार होती नजर आ रही है। एंबुलेंस 108 सेवा जर्जर हालत में जिला अस्पताल में खड़ी दिख रही हैं जो विभाग की लापरवाही को दर्शा रही है। पुरानी एंबुलेंसों की ओर से जिम्मेदारों ने ध्यान हटा लिया है। यही कारण है कि मरीजों को एक- एक घंटे एंबुलेंस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
बता दें कि जिले में एंबुलेंस 108 सेवा की 81 गाड़ियां कबाड़ होकर जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी- पीएचसी पर खड़ी हैं। वहीं सरकार ने जिले को 81 नई एंबुलेंस भेजकर कार्य सुचारू किया लेकिन पुरानी गाड़ियों के बारे में किसी जिम्मेदार ने सुधि नहीं ली है। खराब खड़ी एंबुलेंसों से कीमती सामान नशेड़ी, चोर -उचक्के निकाल ले गए। वहीं जिले को मिली नई एंबुलेंसों में भी खराबी आने पर उन्हें खड़ा करा दिया जाता है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया तो एक बार फिर नई एंबुलेंस भी कबाड़ होने में बहुत समय नहीं लगेगा।
पुरानी एंबुलेंस खराब हो गयी थीं जिन्हें खड़ा करा दिया गया है। नई कुछ गाड़ियां खराब हो चुकी हैं जिनकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है। शासन व कंपनी का जो भी आदेश मिलेगा उसी के आधार पर आगे काम किया जाएगा।-प्रेम शंकर, जिला प्रभारी, एंबुलेंस बदायूं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: रूहेलखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर