पीलीभीत: मोतियाबिंद की शिकायत हो तो मिलेगा निशुल्क इलाज, शिविर 12 को
पीलीभीत, अमृत विचार। निश्क्तजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि संस्थान द्वारा लगाया जाने वाला मासिक स्वास्थ्य शिविर 12 अप्रैल को स्थानीय अंकुर राइस मिल, पूरनपुर रोड पर लगेगा। शिविर पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। इसमें मोतियाबिंद के मरीजों की जांच, चश्मों एवं दवा का वितरण, दांतों के इलाज …
पीलीभीत, अमृत विचार। निश्क्तजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि संस्थान द्वारा लगाया जाने वाला मासिक स्वास्थ्य शिविर 12 अप्रैल को स्थानीय अंकुर राइस मिल, पूरनपुर रोड पर लगेगा। शिविर पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। इसमें मोतियाबिंद के मरीजों की जांच, चश्मों एवं दवा का वितरण, दांतों के इलाज की ओपीडी रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली के योग्य चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। मरीजों को बस द्वारा बरेली भेज कर कोरोना वायरस,वी पी एवं शुगर के परीक्षण के उपरांत उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।
व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कान की मशीन व छड़ी की आवश्यकता वाले मरीज अपना रजिस्ट्रेशन संस्था सचिव अनिल कमल के नंबर 9458040592 पर करवा सकते हैं। यह उपकरण अगले माह को लगने वाले कैम्प में बांटे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: पति की मौत के बाद देवर ने लूटी अस्मत