रायबरेली: गंगा तटों पर लगी भीड़, मंदिरों में हो रही भगवान राम की पूजा

रायबरेली: गंगा तटों पर लगी भीड़, मंदिरों में हो रही भगवान राम की पूजा

रायबरेली । भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को सुबह से गंगा नदी के तट पर स्नान, दान, पूजन चल रहा है। सभी मंदिरों में भी पूजा करने वालों की भारी भीड़ है। रविवार को नवरात्रि की नवमी के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भी है। जिसके कारण एक ओर जहां देवी मंदिरों में भंडारे …

रायबरेली । भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को सुबह से गंगा नदी के तट पर स्नान, दान, पूजन चल रहा है। सभी मंदिरों में भी पूजा करने वालों की भारी भीड़ है। रविवार को नवरात्रि की नवमी के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भी है। जिसके कारण एक ओर जहां देवी मंदिरों में भंडारे व कन्या भोज के आयोजन चल रहे है तो दूसरी ओर देवालयों में भी भगवान राम की पूजा चल रही है। इन सबके बीच जिले के विभिन्न गंगा तटों पर भी भीड़ है।

जिले के गंगा घाट गेगासों, डलमऊ , गोकना , पूरे तीर और कोटरा बहादुर गंज में बड़ी संख्या में महिलाएं , पुरुष और बच्चे स्नान व पूजन कर रहें है। इन गंगा घाटों पर रविवार प्रातःकाल से ही भीड़ लगी हुई है। शहर के मंसादेवी मंदिर , ऊंचाहार के ज्वाला देवी मंदिर में भारी भीड़ है। कई शिवालयों में भगवान शिव का जप भी हो रहा है।

पढ़ें-अभिभावकों को बड़ा झटका, यूपी में बढ़ जाएगी प्राइवेट स्कूलों की फीस, सरकार ने दी मंजूरी

ताजा समाचार