लखनऊ: यूपी सीएमओ का ट्विटर अकांउट हैक होने का मामला गर्माया, डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम करेगी जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक कर लिये जाने के मामले की जांच राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय की साइबर टीम करेगी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज करा दी। उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से शनिवार …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार देर रात हैक कर लिये जाने के मामले की जांच राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय की साइबर टीम करेगी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज करा दी।

उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट कल देर रात हैक कर लिया था। हैकर्स ने इस अकाउंट से कुछ ट्वीट भी पोस्ट किये। हैक किये गये अकाउंट को साइबर विशेषज्ञों की मदद से तुरंत रिकवर कर लिया गया और हैकर्स द्वारा किये गये सभी ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सीएमओ का टि्वटर अकाउंट हैक होने के मामले में उप्र पुलिस ने साइबर थाने में सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम मामले की जांच करेगी।

इससे पहले उप्र सरकार के आधिकारिक ट्विटर हेंडिल से किये गये ट्वीट में बताया गया, “सूचित किया जाता है कि मा. मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था।

सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सरकार की आेर से किये गये ट्वीट में कहा गया है, “साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP MLC Election 2022 LIVE: विधान परिषद का मतदान जारी, 2 बजे तक बाराबंकी में हुई 88.29% वोटिंग

ताजा समाचार

कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता में निकली रामनवमी की रैली, ममता ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की 
कन्नौज में अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, 10 लाख का नुकसान; दमकल कर्मी आठ घंटे जूझते रहे, चार गाड़ियों ने पाया काबू
बरेली-सितारंगज हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू, दो महीने से बंद पड़ा था काम
श्रीलंका: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में जया श्री महाबोधि मंदिर में की प्रार्थना
पीलीभीत: संपूर्ण समाधान दिवस पर 30 फरियादियों ने रखी समस्याएं, 4 का हुआ निस्तारण
Bareilly: फूड कोर्ट के डिजाइन में बदलाव के चक्कर में उजड़ गईं पुरानी दुकानें