शाहजहांपुर: छिटपुट विवाद के साथ दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान

शाहजहांपुर: छिटपुट विवाद के साथ दोपहर 12 बजे तक 58.05 फीसदी मतदान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद का मतदान ठीक सुबह आठ बजे शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे तक दोनों जनपदों का 16.05 फीसदी मतदान हुआ। वहीं दोपहर 12 बजे के तक दोनों जनपदों का 58.05 फीसदी मतदान हुआ। वहीं अगर सिर्फ शाहजहांपुर जनपद की बात करें तो दोपहर 12 बजे तक 57. 45 फ़ीसदी …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद का मतदान ठीक सुबह आठ बजे शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे तक दोनों जनपदों का 16.05 फीसदी मतदान हुआ। वहीं दोपहर 12 बजे के तक दोनों जनपदों का 58.05 फीसदी मतदान हुआ। वहीं अगर सिर्फ शाहजहांपुर जनपद की बात करें तो दोपहर 12 बजे तक 57. 45 फ़ीसदी मतदान और पीलीभीत में 58.87 फीसदी मतदान हुआ। जिला पंचायत बूथ संख्या एक पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया।

इधर जनपद में मतदान की स्थिति जानने और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह और एसपी पुलिस अधीक्षक ने कई बूथों पर पहुंचे। उन्होंने मतदान कर्मचारियों से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी तरह की अव्यवस्था हावी ना होने दें।

बीएसफ और भाजपा नेता में विवाद
जिला पंचायत बूथ संख्या एक पर मतदान के दौरान भाजपा नेता और बीएसएफ जवान में विवाद हो गया। सूत्रों की मानें तो विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में हाथापाई भी शुरू हो गई। हालाकी मौजूद अन्य लोगों ने मामला शांत कराया। इस विवाद में बीएसएफ जवान और भाजपा नेता को हल्की चोटें भी आई। बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। इस मामले में कोई भी अफसर बोलने कुछ तैयार नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें-

शाहजहांपुर:  23 दिनों में हुआ 89 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण

 

ताजा समाचार

'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश मोटी धनराशि मिलने का मतलब नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे
Etawah में नवविवाहित दंपती ने की खुदकुशी: पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने भी दी जान, दोनों में इस बात पर हुआ था विवाद...
मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी
BIMSTEC देश करेंगे UPI का इस्तेमाल, प्रधानमंत्री मोदी ने की पेशकश  
लखीमपुर खीरी: सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद धीमी, प्राइवेट आढ़ती किसानों को दे रहे अधिक मूल्य
Farrukhabad: 24 झोपड़ियों में अचानक लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू