काशीपुर: महिला से गाली गलौज कर बाइक छीनने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि वर्ष 2004 से वह बाजपुर रोड आलू फार्म स्थित एक निजी स्कूल में काम किया है। इस दौरान उसे स्कूल की ओर से कोई सुविधा नहीं दी गई। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर वह काम करती रही। वर्ष 2021 …
काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि वर्ष 2004 से वह बाजपुर रोड आलू फार्म स्थित एक निजी स्कूल में काम किया है। इस दौरान उसे स्कूल की ओर से कोई सुविधा नहीं दी गई।
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर वह काम करती रही। वर्ष 2021 से स्कूल के स्थान पर जबरन घर पर घंटों कार्य करवाया। मानसिक रूप से परेशान होकर उसने काम से इस्तीफा दे दिया। आवश्यक कार्य के लिए उसने स्कूल से पचास हजार रूपये लिए थे। जो हर महीने पांच हजार रूपये कटवा रही थी।
आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने अपने फार्म हाउस पर बुलाकर उसके साथ गाली गलौज की। पचास दिन का वेतन रोककर बाइक छीन ली। एक पुत्री को स्कूल में पढाया है, जो कक्षा चार की छात्रा है। अब उसे न तो पढ़ा रहे हैं और न ही उसकी टीसी दे रहे हैं। जिससे छात्रा का भविष्य तबाह हो रहा है। उन्होंने बीईओ से आवश्यक कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।