हल्द्वानी: आउटसोर्स कर्मियों का बढ़ेगा वेतन

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के 34 वें कार्यपरिषद की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभागार में हुई। बैठक में आउटसोर्स के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, तकनीकी व प्रशासनिक परामर्शदाताओं के वेतन में 2000 की वृद्धि, उपनल कर्मियों की मांगों को सरकार को भेजने, सेवा संघों की मान्यता के लिए समिति गठित करने सहित …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के 34 वें कार्यपरिषद की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभागार में हुई। बैठक में आउटसोर्स के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, तकनीकी व प्रशासनिक परामर्शदाताओं के वेतन में 2000 की वृद्धि, उपनल कर्मियों की मांगों को सरकार को भेजने, सेवा संघों की मान्यता के लिए समिति गठित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक कहा कि यूओयू के विभिन्न विभागों में कार्यरत आउट सोर्स के कर्मचारियों को राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार मानदेय दिये जाने की संस्तुति की गई। इसके अलावा परीक्षा कार्य के रूप में कर्मचारियों को प्रत्येक परीक्षा के दौरान मिलने वाले प्रोत्साहन राशि में एक हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी। विवि में गत वर्ष नियमित पद पर नियुक्त किये गये शिक्षकों की एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि को बढ़ाने के मामले में कहा कि न्यायालय में विचारणीय है। वहां से निर्णय आने के बाद ही स्थाई किये जाने की प्रक्रिया होगी।
विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघों की मान्यता के लिए भी समिति गठित की जायेगी। जिनका विधिवत पंजीकरण होगा, वही मान्य होगी। इसके अलावा पूर्व में विश्वविद्यालय के वित्त परिषद व शिक्षा परिषद में पारित प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने की। बैठक में कार्यपरिषद के सदस्य प्रो. पीएस बिष्ट, प्रो. एलएन कोली, पवन अग्रवाल, उच्चशिक्षा निदेशक प्रो. संदीप कुमार, इग्नू से प्रो. सुमित्रा कुकरेती व यूओयू के प्रो. आरसी मिश्रा, प्रो. दुर्गेश पंत, कुलसचिव प्रो. पीडी पंत, वित्त नियंत्रक आभा गरखाल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, डॉ. विरेन्द्र कुमार, विमल कुमार मिश्र मौजूद रहे।