गोरखनाथ मंदिर हमला केस: मुर्तजा ISIS में होना चाहता था भर्ती, पूछताछ के लिए ATS ने उसके पिता को बुलाया

गोरखनाथ मंदिर हमला केस: मुर्तजा ISIS में होना चाहता था भर्ती, पूछताछ के लिए ATS ने उसके पिता को बुलाया

गोरखनाथ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से ATS ने पूछताछ में बड़ा खुलासा पाया है। ATS सूत्रों के अनुसार, मुर्तजा ISIS की विचारधारा से खासा प्रभावित था। वो ISIS में भर्ती होना चाहता था। जिसके लिए उसे सीरिया जाना चाहता था। आरोपी ने ISIS से जुड़े लोगों को चंदा भी दिया …

गोरखनाथ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से ATS ने पूछताछ में बड़ा खुलासा पाया है। ATS सूत्रों के अनुसार, मुर्तजा ISIS की विचारधारा से खासा प्रभावित था। वो ISIS में भर्ती होना चाहता था। जिसके लिए उसे सीरिया जाना चाहता था। आरोपी ने ISIS से जुड़े लोगों को चंदा भी दिया था।

साइकलॉजिकल टेस्ट कराएगी पुलिस

मुर्तजा को मानसिक रूप से बीमार बताया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि उसे बचाने के लिए ये तर्क गढ़ा गया था, क्योंकि उसकी पूर्व पत्नी ने इसे खारिज कर दिया था। अब मनोवैज्ञानिक जांच कर उसका सच सामने आएगा। जिसे देखते हुए यूपी पुलिस मुर्तजा का साइकलॉजिकल टेस्ट कराएगी। घटना के बाद से ही आरोपी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे थे।

ATS ने मुर्तजा के पिता को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। जिसके बाद आंदाजा है कि वो आज ATS मुख्यालय पहुंच कर अपना बयान दर्ज करवा सकते हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘अभी जो जानकारी आ रही हैं और उसके (आरोपी के) पिता ने जो कहा है उसके हिसाब से उसे दिमागी समस्याएं थी, उसके साथ बाइपोलर इश्यूज (मनोविकार) थे। मुझे लगता है, वह पहलू भी देखना पडे़गा।’

पढ़ें-योगी सरकार का बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा, कर सकेंगी बसों में मुफ्त यात्रा