बरेली: हाई मास्ट लाइट खरीद में गोलमाल की आंशका
नवाबगंज, अमृत विचार। नगरपालिका ने शमशान घाट, मुख्य व छोटा कब्रिस्तान सहित नगर में 9 हाई मास्ट लाइटें लगवाई हैं। इनके वायर के लिए पालिका ने 87 लाख 20 हजार में जेएम पोटल से खरीद कर भुगतान भी कर दिया। वहीं, सभासदों को इन लाइटों की जानकारी नहीं दी। इसको लेकर खासा नाराजगी है। नगर …
नवाबगंज, अमृत विचार। नगरपालिका ने शमशान घाट, मुख्य व छोटा कब्रिस्तान सहित नगर में 9 हाई मास्ट लाइटें लगवाई हैं। इनके वायर के लिए पालिका ने 87 लाख 20 हजार में जेएम पोटल से खरीद कर भुगतान भी कर दिया। वहीं, सभासदों को इन लाइटों की जानकारी नहीं दी। इसको लेकर खासा नाराजगी है।
नगर पालिका प्रशासन ने वार्ड 6 शमशान घाट पर 2, वार्ड 5 में होली चौराहे पर एक, वार्ड 4 अम्बेडकर चौराहे पर एक, बल्देव राज सूरी चौराहे पर एक, वार्ड 4 हनुमान मंदिर बिजौरिया पर एक, छोटा शमशान घाट वार्ड 4 पर एक, नगर के मुख्य कब्रिस्तान मे दो, छोटा कब्रिस्तान नाले के पार पर एक सेमी हाई मास्ट लगवाई है।
नगर पालिका के अनुसार एक लाइट सहित एक कम्पलीट पोल की कीमत 7 लाख 40 हजार है, वही इस कार्य को पूरा कराने के लिए 6 हजार मीटर एल्मोनियम केबिल का मूल्य 13 लाख 20 हजार है। नौ सेमी हाईमास्ट लाइटो व 6 हजार मीटर एल्मोनियम केबिल नगर पालिका ने कुल 87 लाख 20 हजार रूपए में खरीदी है।
वहीं बताया गया है कि बाजार में एक पोल की कीमत चार लाख रपये के लगभग है। सभासद राजू गंगवार, नवनीत, पूजा देवी, वीरेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू व संजीव गुप्ता ने बताया कि लाइट लगाने के प्रस्ताव दूसरी बैठक में करीब एक साल पहले पारित हुए थे। इस दौरान उनको रेट की कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। लाइट खरीद में बड़ा गोलमाल किया गया है। पालिका इसी तरह सरकारी धन को ठिकाने लगा रही है।
सभासद वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ईओ से पिछले खर्च ब्योरे की जानकारी मांगी तो उन्होंने टालते हुए अगली बैठक में जानकारी देने की बात कहकर टरका दिया। ईओ शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकारी सामान जेएम पोटल से खरीदने के शासन से आदेश हैं, बाजार से खरीद नही की जा सकती। जो रेट पोटल से मिलता है उसका भुगतान किया जाता है। पालिकाध्यक्षा शहला ताहिर से बात करने का प्रयास किया पर बात नही हो सकी।
ये भी पढ़ें-
बरेली: एमएलसी चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, खुराफातियों की खैर नहीं