बाराबंकी: बिना क्रेडिट कार्ड बनवाए ही किसान हो गया बैंक का कर्जदार, मैनेजर ने पैसा निकालने पर लगाई रोक

बाराबंकी। बिना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये ही बैंक ने किसान को कर्जदार बना दिया ।मामला बैंक आफ इंडिया शाखा मकनपुर से जुड़ा है। थाना लोनीकटरा के कर्मेमऊ निवासी ननकऊ पुत्र हिरई का कहना है कि मकनपुर शाखा में मेरा बचत खाता संचालित है। लेकिन पिछले तीन महीने से मेरी के सी सी एन पी ए …
बाराबंकी। बिना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये ही बैंक ने किसान को कर्जदार बना दिया ।मामला बैंक आफ इंडिया शाखा मकनपुर से जुड़ा है। थाना लोनीकटरा के कर्मेमऊ निवासी ननकऊ पुत्र हिरई का कहना है कि मकनपुर शाखा में मेरा बचत खाता संचालित है। लेकिन पिछले तीन महीने से मेरी के सी सी एन पी ए होने की बात कहकर मेरे खाते से पैसा निकालने पर मैनेजर ने रोक लगा रखी है।
किसान का कहना है की मैने कभी न केसीसी बनवाई न ही कोई कर्जा लिया है। शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत कर जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक अतुल कुमार का कहना है की एक नाम के दो लोग होने से ऐसा हो गया है। जांच कर त्रुटि सही कराई जायेगी।
यह भी पढ़ें-सीतापुर: रास्ते पर निकलने के विवाद में रिटायर्ड शिक्षक पर दबंग ने चाकू से किया हमला, जख्मी