सीतापुर: रास्ते पर निकलने के विवाद में रिटायर्ड शिक्षक पर दबंग ने चाकू से किया हमला, जख्मी

सीतापुर: रास्ते पर निकलने के विवाद में रिटायर्ड शिक्षक पर दबंग ने चाकू से किया हमला, जख्मी

सीतापुर। स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जा रही रैली के दौरान निकलने के विवाद में एक दबंग युवक ने सेवानिवृत्त शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे रिटायर्ड शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए सीएचसी रेउसा ले जाया गया है। साथ ही क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपी को युवक को …

सीतापुर। स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जा रही रैली के दौरान निकलने के विवाद में एक दबंग युवक ने सेवानिवृत्त शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे रिटायर्ड शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए सीएचसी रेउसा ले जाया गया है। साथ ही क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपी को युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि जख्मी रिटायर्ड शिक्षक ने कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

रेउसा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत गुरुवार को विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली जा रही थी। इस बीच रैली गांव के अंदर प्रवेश कर रही थी। तभी गांव के ही निवासी विमल अपनी बाइक से निकला और रास्ता खाली करने की बात कहकर अभद्र भाषा में गाली गलौज करने लगा। बात और बढ़ी तो मारपीट शुरू हो गया। इस बीच वहां मौजूद शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सेवा निवृत्त अध्यापक सेमरा गांव निवासी सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव बीच बचाव कराने की कोशिश करने लगे।

इस पर दबंग युवक उनसे भी वाद विवाद करने लगा। जिसके बाद बाइक सवार विमल ने तैश में आकर सेवा निवृत्त अध्यापक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सेवानिवृत्त शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना अंजाम देकर हमलावर युवक भाग निकला। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। साथ ही जख्मी रिटायर्ड शिक्षक को इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने रेउसा थाने में तहरीर देकर पुरानी रंजिश होने की बात कही।

जख्मी रिटायर्ड शिक्षक ने गांव के ही विमल के अलावा तीन अन्य लोगों पर भी मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। रेउसा पुलिस ने घायल का रेउसा सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया। इस बाबत रेउसा इंस्पेक्टर ओपी तिवारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी अभी तक मेरे पास नहीं आई है। मामले की जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पौधरोपण कर दिया संदेश