गोरखनाथ मंदिर हमले पर अखिलेश यादव के बयान से नाराज हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कही यह बात
लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बात को खींच देती है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी मुर्तजा के मानसिक रोगी होने पर ध्यान देने की बात कही। अखिलेश यादव की इस प्रतिक्रिया पर राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। …
लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बात को खींच देती है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी मुर्तजा के मानसिक रोगी होने पर ध्यान देने की बात कही। अखिलेश यादव की इस प्रतिक्रिया पर राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी का हमेशा से आतंकवादियों से रिश्ता है। उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए। गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर है। मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं।’
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश जी को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वह पूर्व सीएम हैं। हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया। उनका बयान निंदनीय है। समाजवादी पार्टी आने वाले समय में ‘समाप्त’ पार्टी बन जाएगी।
पढ़ें- सरकार ने कोंडागांव जिला नक्सल सूची से हटाया, कहा- फिर भी हालात चिंताजनक