World Health Day 2022 : 7 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेल्थ डे? जानें क्या है इस बार की थीम

World Health Day 2022 : 7 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेल्थ डे? जानें क्या है इस बार की थीम

नई दिल्ली। वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) हर साल सात अप्रैल को मनाया जाता है। इसका मकसद है कि दुनिया में हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हो और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। स्वास्थ्य के मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से डब्लूएचओ (WHO) के नेतृत्व में …

नई दिल्ली। वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) हर साल सात अप्रैल को मनाया जाता है। इसका मकसद है कि दुनिया में हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हो और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। स्वास्थ्य के मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से डब्लूएचओ (WHO) के नेतृत्व में हर साल दुनिया भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके लिए एक खास विषय यानी कि थीम का चुनाव किया जाता है।  बता दें कि डब्लूएचओ 2022 का वर्ल्ड हेल्थ डे, मानव और ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक तत्काल कार्यों पर पूरे करने पर ध्यान केंद्रित करेगा और समाज को बेहतर बनाने के लिए एक आंदोलन को बढ़ावा देगा।

क्या है इस साल की थीम?
इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण, प्रदूषण और कई खतरनाक बीमारियों से जूझ रही है। ऐसे में अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि इसका महत्‍‍व और भी बढ़ गया है। इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे 2022 की थीम है हमारा प्लेनेट हमारा स्वास्थ्य (‘Our Planet, Our Health’। 

हर साल होती हैं 13 मिलियन से अधिक मौतें
अनुमान है कि दुनिया भर में हर साल 13 मिलियन से अधिक मौतें पर्यावरणीय कारणों से होती हैं। इसमें जलवायु संकट शामिल है जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है। डब्लूएचओ के अनुसार ‘महामारी, प्रदूषण, कैंसर, अस्थमा और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों के बीच वर्ल्ड हेल्थ डे 2022 के अवसर के पर डब्ल्यूएचओ मानव और पूरी पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी कार्यों पर तुरंत वैश्विक ध्यान केंद्रित करेगा और अच्छे स्वास्थ्य पर केंद्रित समाज बनाने के लिए एक आंदोलन को बढ़ावा देगा।’

वर्ल्ड हेल्थ डे का महत्व
हर साल स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए वर्ल्ड हेल्थ डे मनाता है। जो कि लोगों को संपूर्ण तरीके से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जानकारी प्रदान करता है।

वर्ल्ड हेल्थ डे का इतिहास
7 अप्रैल, 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की स्थापना हुई थी। इसके दो साल बाद साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया। 1950 को पहली बार डब्ल्यूएचओ से जुड़े सभी देशों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया था। तभी से हर पूरी दुनिया में साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें : रमजान में खजूर से रोजा खोलने के पीछे है यह खास वजह, जानें क्या है धार्मिक मान्यता…?

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत