बरेली: इंटरनेट कैफे में चोरों ने किए हाथ साफ, एक लैपटॉप, 2 प्रिंटर चोरी कर हुए फरार

बरेली: इंटरनेट कैफे में चोरों ने किए हाथ साफ, एक लैपटॉप, 2 प्रिंटर चोरी कर हुए फरार

बरेली/मीरगंज, अमृत विचार। बरेली के मीरगंज में तहसील के सामने ऑनलाईन केंद्र के खोखे में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां कुछ अज्ञात चोरों ने खोखे में रखे एक लैपटॉप, 2 प्रिंटर लेकर को चोरी किया और फरार हो गए। वहीं इसके अलावा गल्ले में रखे पैसे,बूफर, इनवर्टर बैट्री सुरक्षित रखी मिली है। …

बरेली/मीरगंज, अमृत विचार। बरेली के मीरगंज में तहसील के सामने ऑनलाईन केंद्र के खोखे में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां कुछ अज्ञात चोरों ने खोखे में रखे एक लैपटॉप, 2 प्रिंटर लेकर को चोरी किया और फरार हो गए। वहीं इसके अलावा गल्ले में रखे पैसे,बूफर, इनवर्टर बैट्री सुरक्षित रखी मिली है।

इस बात की जानकारी पड़ोसियों ने पीड़ित को दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन कामयाबी हाथ नही लगी। वहीं पीड़ित को आसपास के लोगों पर शक है। पीड़ित ने बताया उसके काम से लोगों को जलन होती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: अब डेयरी संचालक से जालसाजों ने 25 हजार रुपये ठगे