वाराणसी: चैत्र नवरात्र के छठे दिन देवी कात्यायनी के मंदिर में लगा भक्तों का तांता, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

वाराणसी। आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना के लिए काशी के सिंधिया घाट में मां कात्यायनी देवी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। मां कात्यायनी के शृंगार और आरती के बाद उनके पट को दर्शन लिए खोला गया। दर्शन-पूजन का यह सिलसिला देर रात तक अनवरत जारी रहेगा। मां …
वाराणसी। आज मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना के लिए काशी के सिंधिया घाट में मां कात्यायनी देवी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। मां कात्यायनी के शृंगार और आरती के बाद उनके पट को दर्शन लिए खोला गया। दर्शन-पूजन का यह सिलसिला देर रात तक अनवरत जारी रहेगा।
मां कात्यायनी देवी के दर्शन-पूजन से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंगलवार और गुरुवार को दही और हल्दी का लेपन करने से कुंवारी कन्याओं या लड़कों के विवाह की इच्छा अतिशीघ्र पूरी होती है। कात्ययान ऋषि ने तपकर देवी से वरदान मांगा था कि आप पुत्री के रूप में मेरे कुल में पैदा हों।
चैती छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए कामना करेंगी। चैती छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाय खाय के साथ हुई थी।
पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर हमला: यूपी एटीएस ने बरामद किया मुर्तजा का पासपोर्ट, 6 महीने पहले दुबई में था आरोपी