बरेली: हाईटेंशन लाइन में सरिया छूने से किशोरी की मौत

बरेली: हाईटेंशन लाइन में सरिया छूने से किशोरी की मौत

शेरगढ़, अमृत विचार। मकान निर्माण के दौरान कालम खड़ा करते समय हाईटेंशन विद्युत लाइन पर सरिया टच होने से लगे करंट से एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर अवस्था में परिजन उसे उपचार हेतु शहर के अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम …

शेरगढ़, अमृत विचार। मकान निर्माण के दौरान कालम खड़ा करते समय हाईटेंशन विद्युत लाइन पर सरिया टच होने से लगे करंट से एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर अवस्था में परिजन उसे उपचार हेतु शहर के अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

परिजनों के मुताबिक किशोर दसवीं कक्षा का छात्र था जो माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा था। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी किशन लाल राठौर मकान बनवा रहो है। मकान के निर्माण में उनका बेट प्रमोद कुमार (16) मंगलवार को राज मिस्त्री के साथ काम कर रहा था।

साथ में उसका बड़ा भाई अवनीश भी लगा था। बताया जाता है कि मकान में कालम खड़ा करने के दौरान लोहे की सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से टच हो गई। इस दौरान तेज धमाके साथ फाल्ट हुआ और सरिया में करंट आने से उसकी चपेट में आकर प्रमोद गंभीर रूप से झुलस गया।

गंभीर अवस्था में आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए शहर के अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था जो हाई स्कूल की परीक्षा दे रहा था। शुरू से ही पढ़ने में मेधावी होनहार किशोर की अचानक हुई मौत से परिवार सकते में है । देर सांय गमगीन माहौल में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई। इधर, आसपास के लोग पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाते रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: क्या यूनीपोल और होर्डिंग्स लगाने का गठजोड़ जारी रहेगा

 

ताजा समाचार

Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू
शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 
संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज