कानपुर: थाना प्रभारी ने नहीं उठाया SDM का फोन, नाराज उपजिलाधिकारी ने एसपी को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

कानपुर। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के गांव में युवक की लाठी-डंडों से पिटाई के मामले में एसडीएम ने थाना प्रभारी को दो दिन में कई बार फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं। वहीं दो दिनों में थाना प्रभारी की ओर से पलटकर फोन भी नहीं किया गया, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते …
कानपुर। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के गांव में युवक की लाठी-डंडों से पिटाई के मामले में एसडीएम ने थाना प्रभारी को दो दिन में कई बार फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं। वहीं दो दिनों में थाना प्रभारी की ओर से पलटकर फोन भी नहीं किया गया, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते एसपी को पत्र लिख कार्रवाई की संस्तुति की है।
क्षेत्र के दया का पुरवा निवासी मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन में अवगत कराया कि 20 मार्च को दबंगों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारा था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले की शिकायत मंगलपुर थाने में की गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इस पर 22 मार्च को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई फिर भी कोई सुनवाई नहीं की गई।
पीड़ित ने 13 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय में परिवार सहित भूख हड़ताल व अनशन पर समस्या का समाधान व मुकदमा दर्ज न होने पर ज्ञापन दिया था। समस्या का त्वरित निस्तारण करने के लिए एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने थानाध्यक्ष मंगलपुर को तीन व चार अप्रैल को को कई बार फोन किया, लेकिन थाना प्रभारी ने न ही फोन रिसीव किया और न ही पलटकर दोबारा फोन किया।
इस पर एसडीएम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए पत्र लिखा है। एसडीएम ने बताया कि थानाध्यक्ष को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं पलटकर दोबारा भी नहीं किया जो उनकी कार्यशैली को दर्शाता है एवं सरकारी कार्यों में रुचि न लेने का द्योतक है। थानाध्यक्ष के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की संस्तुति पुलिस अधीक्षक से की गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: चिड़ियाघर में नर और मादा बाघ के बीच संघर्ष, मादा बाघ की मौत