जसपुर: बकाया भुगतान को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन समाप्त

जसपुर, अमृत विचार। किसानों के धान के बकाया भुगतान के आश्वासन के बाद उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने चल रहा भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया। युवा भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष सरदार अमन प्रीत सिंह ने बताया कि धान खरीद ऐजेंसी नैफेड द्वारा किसानों के धान का बकाया भुगतान न किये जाने …
जसपुर, अमृत विचार। किसानों के धान के बकाया भुगतान के आश्वासन के बाद उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने चल रहा भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया।
युवा भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष सरदार अमन प्रीत सिंह ने बताया कि धान खरीद ऐजेंसी नैफेड द्वारा किसानों के धान का बकाया भुगतान न किये जाने पर भाकियू ने अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। सोमवार को भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने धरना स्थल पर पहुंच कर दूरभाष पर नैफेड के प्रबंधक से शेष किसानों के बकाया भुगतान के सम्बन्ध में वार्ता की तो उन्होंने 48 घंटों के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस पर भाकियू के कार्यकर्ताओं अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करने का निर्णय लिया ।