शाहजहांपुर: अपनी कार निकालकर सांसद ने किया ओवरब्रिज का शुभारंभ

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर बने लखनऊ से दिल्ली जाने वाले रेल ओवर ब्रिज का शुभारंभ सांसद अरुण कुमार सागर ने अपनी कार निकालकर किया। मंगलवार से लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का रेल ओवर ब्रिज से आवागमन चालू हो जाएगा। इस दौरान सांसद ने एनएचआई के अधिकारियों …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर बने लखनऊ से दिल्ली जाने वाले रेल ओवर ब्रिज का शुभारंभ सांसद अरुण कुमार सागर ने अपनी कार निकालकर किया। मंगलवार से लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का रेल ओवर ब्रिज से आवागमन चालू हो जाएगा। इस दौरान सांसद ने एनएचआई के अधिकारियों से ओवरब्रिज की स्थिति की जानकारी ली।
हुलासनगरा रेलवे फाटक पर जाम की दशकों पुरानी समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2011 में नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण शुरू हुआ था। तभी हुलासनगर में ओवरब्रिज निर्माण शुरू किया गया। ओवलब्रिज के निर्माण से जाम से निजात मिल जाएगी। सोमवार को भाजपा सांसद ने लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग गेट पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करके एनएचएआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
इस दौरान सांसद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मंगलवार से एक साइड पर से ट्रैफिक को शुरू कर दिया जाएगा, जिससे लखनऊ दिल्ली का सफ़र आसान हो जाएगा। उन्होंने ओवरब्रिज के निर्माण को पूर्ण कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवँ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के प्रयास से कॉफी वर्षों से लगने वाले जाम से मंगलवार को आंशिक रूप से निजात मिल जाएगी और मई 22 में ओवरब्रिज पर दोनों साइडों से आवागमन शुरू होते ही जाम से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा।
मंगलवार को लिया जाएगा चार घंटे का ब्लाक
सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार को हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग गेट पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के शेष बचे दो स्टील गार्डरों की छठे स्पैन पर लांचिंग भी की जाएगी। गार्डरों की लांचिंग के लिए मंगलवार को चार घंटे का रेलवे ब्लॉक लेकर दिल्ली लखनऊ के ट्रैफिक को रूट डायबर्ट करके निकाला जाएगा।
लखनऊ से दिल्ली का सफर करने बाले यात्रियों केलिए बहुत अच्छी खबर है। मंगलवार को सुबह दस बजे से हुलासनगरा के निर्माणाधीन ओवरब्रिज से एक साइड पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को ही स्टील गार्डरों की लांचिंग के समय चार घन्टे तक हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग को बन्द करके लखनऊ दिल्ली के ट्रैफिक को रूट डायबर्ट करके निकाला जाएगा। साथ ही हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग गेट के ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 15 मई 22 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
—एआर चित्रांशी, परियोजना निदेशक-एनएचएआई
ये भी पढ़ें-
बरेली: आनलाइन शैक्षिक व्यवस्था आफलाइन की अपेक्षा नुकसानदायक: डाॅ. केशव अग्रवाल