शाहजहांपुर: नवरात्र पर छाई महंगाई, आसमान छू रही फलाहार की थाली

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो वहीं फलों और मेवे के दाम बढ़ने से नवरात्र-रमजान के दौरान व्रत या रोजा रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है। उपवास के दौरान जरूरी आहार के लिए भोजन की थाली महंगी हो गई है। खाद्य पदार्थों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। इस समय …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो वहीं फलों और मेवे के दाम बढ़ने से नवरात्र-रमजान के दौरान व्रत या रोजा रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है। उपवास के दौरान जरूरी आहार के लिए भोजन की थाली महंगी हो गई है। खाद्य पदार्थों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। इस समय ट्रांसपोर्ट भाड़ा भी बढ़ा है।
पिछले एक साल में महंगाई लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि साल 2021-22 में पहली बार मखाना, बादाम, चिरौंजी, किशमिश के भाव दोगुना तक हो गए हैं। सिर्फ मेवे ही नहीं फलों और सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। साथ ही कुट्टू का आटा, सिंगाड़े का आटा, समा के चावल के रेट भी बढ़े हैं। पिछले साल की तुलना में नवरात्र और रमजान के दिनों के मुकाबले इस बार फलाहार ज्यादा महंगा हो गया है। महंगाई के कारण लोगों को ज्यादा खर्चा करना पड़ रहा है।
ब्रेड, डबलरोटी और सेंवई के दाम भी बढ़े
रमजान के महीने में ब्रेड, डबलरोटी और सेंवई के दाम बढ़ जाते हैं। इस बाद इन चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। सहरी में और रोजा खोलने में भी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।
एक सप्ताह में डेढ़ गुना तक बढ़ गए फलों के दाम
एक ओर जहां सभी खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं फलों के दाम तो एक सप्ताह में ही डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। फल विक्रेताओं का कहना है कि नवरात्र में मांग बढ़ने के कारण यह महंगाई है। उन्हें महंगे फल मिल रहे हैं, इसलिए वह भी महंगे बेचने के लिए मजबूर हैं।
फुटकर में फलों के दाम
फल एक सप्ताह पहले वर्तमान कीमत
-केला 40-60 रुपये दर्जन 60-70 रुपये दर्जन
-पपीता 30-35 रुपये किलो 40 रुपये किलो
-सेब 120-122 रुपये किलो 150-200 रुपये किलो
-अंगूर 50-70 रुपये किलो 80-90 रुपये किलो
-संतरा 80-85 रुपये किलो 100-120 रुपये किलो
ऐसे बढ़ रहे भाव
खाद्य पदार्थ वर्ष 2021 वर्तमान
कुट्टू का आटा 90 120-135
सिंगाड़े का आटा 80 200
गोला 120 240
मखाना 380 600
बादाम 480 700
किशमिश 200 340
चिरौंजी 900 1400
साबूदाना 70 100
ये भी पढ़ें-
शाहजहांपुर: कोलाघाट पर बनाएं एक और पैंटून पुल, आवागमन हो सुलभ-जितिन प्रसाद