पुलवामा में आतंकवादियों ने किया हमला, दो मजदूर घायल

पुलवामा में आतंकवादियों ने किया हमला, दो मजदूर घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सोमवार को हमला कर दिया जिसमें दो गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गये। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी घटना है जिसमें गैर स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने आज दोपहर पुलवामा के लिजोरा गांव में दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सोमवार को हमला कर दिया जिसमें दो गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गये। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी घटना है जिसमें गैर स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने आज दोपहर पुलवामा के लिजोरा गांव में दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमला किया।

घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोली लगने से घायल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले रविवार शाम को पुलवामा के नौपोरा लिटर इलाके में दो मजदूरों धीरज दत्त और सुरिंदर सिंह पर फायरिंग की गई थी। दोनों पंजाब के पठानकोट में रहने वाले थे। इस केन्द्र शासित प्रदेश में इस साल गैर-स्थानीय मजदूरों पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश: ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को वापस कराई गई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम