गाजियाबाद में फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े की हजारों की चोरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के वैशाली के सेक्टर तीन में चोरों ने दिनदहाड़े उकाउंटेंट के फ्लैट का ताला तोड़कर हजारों रुपयों की चोरी कर ली। चोरों ने करीब चालीस हजार रुपए नकद, एक मोबाइल व अन्य सामान चोरी किया है। फ्लैट अकाउंटेंट गौरव यादव का बताया जा रहा है। घटना के समय वो ड्यूटी पर गए थे …
गाजियाबाद। गाजियाबाद के वैशाली के सेक्टर तीन में चोरों ने दिनदहाड़े उकाउंटेंट के फ्लैट का ताला तोड़कर हजारों रुपयों की चोरी कर ली। चोरों ने करीब चालीस हजार रुपए नकद, एक मोबाइल व अन्य सामान चोरी किया है। फ्लैट अकाउंटेंट गौरव यादव का बताया जा रहा है। घटना के समय वो ड्यूटी पर गए थे जब वो शाम को घर लोटे तो फ्लैट का ताला टूटा देखकर चौंक गए। उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कौशांबी थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की शिकायत पर मुकदमा लिखकर कॉलोनी के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें; Sri Lanka crisis : श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच देश छोड़कर भागे पीएम राजपक्षे के परिजन