मथुरा: पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मथुरा: पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मथुरा। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलिन्डर के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को यहां के सबसे अधिक व्यस्ततम बाजार होली गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधानमण्डल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने पेट्रोलियम उत्पादों में की गई मूल्य वृद्धि के साथ साथ ईवीएम एवं मुफ्त …

मथुरा। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलिन्डर के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को यहां के सबसे अधिक व्यस्ततम बाजार होली गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधानमण्डल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने पेट्रोलियम उत्पादों में की गई मूल्य वृद्धि के साथ साथ ईवीएम एवं मुफ्त राशन योजना पर भी प्रश्न उठा दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिन में पेट्रोल, डीजल के मूल्य में 7 रूपए 20 पैसे की वृद्धि की गई है जब कि एलपीजी के सिलेन्डर में 50 रूपए की वृद्धि की गई है जिससे महंगाई की मार झेल रही जनता त्राहि माम कर उठी है। उन्होंने ईवीएम की प्रासांगिकता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक ईवीएम से चुनाव होंगे इसी प्रकार के परिणाम आते रहेंगे।

उनका आरोप था कि भाजपा ने फ्री राशन देकर गरीब जनता को जिस प्रकार भ्रमित किया है उसके परिणाम जनता को पांच साल तक झेलने पड़ेंगे। उन्होंने बिना नाम लिये मथुरा विधान सभा क्षेत्र से विजयी भाजपा प्रत्याशी के काम काज पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले पांच साल में कोई काम नही कराया है। इस अवसर पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने खाली गैस सिलिन्डर और दुपहिया वाहनो पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि महंगे पेट्रोलियम उत्पादों के कारण ये सब अब शो पीस बन गए हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: परिचय कार्यक्रम में सम्मानित हुए ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री