गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर अराजक तत्वों ने किया हमला, एक गिरफ्तार

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर अराजक तत्वों ने किया हमला, एक गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम योगी के निवास स्थल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर दो अराजक तत्वों ने हमला किया है। हमला धारदार हथियार से किया गया है। इनमें एक हमलावर को सुरक्षार्मियों ने पकड़ लिया है जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया है। …

गोरखपुर। गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम योगी के निवास स्थल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर दो अराजक तत्वों ने हमला किया है। हमला धारदार हथियार से किया गया है। इनमें एक हमलावर को सुरक्षार्मियों ने पकड़ लिया है जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया है। बताया जा रहा है कि ये हमलावर अल्लाह हू अकबर का नारा लगा रहे थे।

ये हमला मंदिर के मुख्य गेट पर हुआ है। वहीं हमले के बाद लहुलूहान सिपाहियों को गोरखनाथ परिसर में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपित के पास से धारदार हथियार, लैपटाप और इंडिगो एयरलाइंस का टिकट बरामद हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना का मुआयना कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपितों की हमला करने की क्या मंशा थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पेट्रोलिंग के लिए जल्द ही राजधानी में दिखेंगे नए वाहन, डीजीपी के निर्देश के बाद प्रक्रिया में लाई जा रही तेजी