उन्नाव: बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर, गूगल मीट से हुई केन्द्रों की समीक्षा

उन्नाव। बीते दिनों बलिया में हुए पेपर लीक को लेकर प्रशासन शेष बची बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरी गम्भीरता बरत रहा हैं। इसी क्रम में रविवार को डीआईओएस राजेन्द्र पांडेय ने सभी परीक्षा केन्द्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों से गूगल मीट के जरिए परीक्षा केन्द्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संख्या अधिक …
उन्नाव। बीते दिनों बलिया में हुए पेपर लीक को लेकर प्रशासन शेष बची बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरी गम्भीरता बरत रहा हैं। इसी क्रम में रविवार को डीआईओएस राजेन्द्र पांडेय ने सभी परीक्षा केन्द्रों के स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों से गूगल मीट के जरिए परीक्षा केन्द्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संख्या अधिक होने के चलते उनको तीन बार गूगल मीट के जरिए समीक्षा करनी पड़ी।
उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों के रख रखाव पर जिम्मेदार निरन्तर निगरानी बनाए रखे। किसी भी सूरत में बिना पूर्व सूचना के कोई केंद्र को नहीं छोड़ेगा। बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है इसलिए कोई लापरवाही अक्षम्य होगी।
यह भी पढ़ें; लखनऊ: पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स सोसायटी ऑफ उत्तर प्रदेश नए चिकित्सकों को देगी ट्रेनिंग