स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं दही से बने इन फेसपैक को, चेहरे को बनाएं चमकदार

स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं दही से बने इन फेसपैक को, चेहरे को बनाएं चमकदार

गर्मी में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बहुत लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। दही भी इन्हीं में से एक है। देखा जाएं तो दही कुछ लोगों की डाइट का अहम हिस्सा होती है। मगर, क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर …

गर्मी में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बहुत लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। दही भी इन्हीं में से एक है। देखा जाएं तो दही कुछ लोगों की डाइट का अहम हिस्सा होती है। मगर, क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों से भरपूर दही का फेस पैक चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने में मददगार होता है।

दही में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण चेहरे पर कील-मुहांसे और झुर्रियों को दूर करने में कारगर होते हैं। वहीं लैक्टिक एसिड, जिंक और मिनरल्स से भरपूर दही चेहरे के दाग-धब्बों और टैनिंग जैसी परेशानियों को दूर करके फेस पर ग्लो लाने का काम भी करती है। ऐसे में दही का फेस पैक आपके लिए काफी उपयोगी साबित होता है।मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
त्वचा से टैनिंग और सनबर्न की समस्या को दूर करने के लिए दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाना काफी कारगर नुस्खा होता है। इसे बनाने के लिए बॉउल में 1 चम्मच दही, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और 15 मिनट सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके बाद कॉटन की मदद से चेहरे पर हल्के हाथ से गुलाब जल लगाएं।ओट्स का फेस पैक
दही और ओट्स का फेस पैक चेहरे की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच ओट्स मिलाकर कुछ देर भीगने दें फिर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर मसाज करें। इसके 15 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।टमाटर का फेस पैक
दही और टमाटर का फेस पैक चेहरे के पीएच लेवल को मेंटेन करके पोर्स को साफ रखता है। जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या से निजात मिलती है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच दही में आधे टमाटर का रस और नींबू का रस मिलाकर फेस और गर्दन पर लगाएं। फिर 10-15 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को सादे पानी से धोलें।मेथी दाना फेस पैक
दही और मेथी दाना फेस पैक लगाने से स्किन टाइट होती है। साथ ही झुर्रियों और फाइन लाइन्स से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए 1 चम्मच दही में 1चम्मच मेथी दाना पाउडर, आधा चम्मच बादाम का तेल और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद फेस को साफ पानी से धो लें। इससे आपका फेस नेचुरली ग्लो करने लगेगा।

यह भी पढ़ें-थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बीस्ट’ का ट्रेलर Out, 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज