अयोध्या: रामनवमी मेले का आगाज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

अयोध्या: रामनवमी मेले का आगाज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

अयोध्या। अयोध्या में 9 दिन तक चलने वाले रामनवमी मेले का दो साल बाद शनिवार को श्रद्धापूर्वक आगाज हो गया। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के खास प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। अयोध्या धाम में प्रवेश करने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। लाखों …

अयोध्या। अयोध्या में 9 दिन तक चलने वाले रामनवमी मेले का दो साल बाद शनिवार को श्रद्धापूर्वक आगाज हो गया। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के खास प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। अयोध्या धाम में प्रवेश करने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक दिन पहले अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ भी मेले को राममय बनाने का निर्देश दे चुके हैं।

सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन, 26 सेक्टर, 67 माइक्रो सेक्टर में बांटा गया है। सभी में मजिस्टेटो, पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 9 अप्रैल को अष्टमी के दिन से श्रद्वालुओं का आगमन होता है। 10 अप्रैल को मुख्य रामनवमी का त्यौहार दोपहर में मनाया जाता है। मुख्य स्थान श्रीरामलला मंदिर, कनक भवन के अलावा सभी प्रमुख मंदिर होते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा विभागीय पुलिस विभाग के संबंध में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेले के सभी जोनल, सभी सेक्टर और माइक्रो सेक्टर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन मंदिर, रामलला मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।

बाहर से भी पर्याप्त मात्रा में फोर्स आई हुई है। मुख्य तिथियों पर जैसे अष्टमी, नवमी आदि पर्वों पर रूटडायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है जो अयोध्या जुड़वा शहर के साथ-साथ इसके बाहर से आने वाले मार्गों पर भी व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक दशा में आम श्रद्वालुओं की भी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये 10 पार्किंग स्थलों का विकास किया गया है। मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए होर्डिंग्स व एलईडी वैन भी लगाई गई है।

24 घंटे मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में 15 स्थानों पर स्वास्थ्य बूथ बनाए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य बूथ हनुमानगढ़ी, जन्मभूमि, कनक भवन, रेलवे स्टेशन, तुलसी उद्यान, झुनकी घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, राम की पैड़ी, कच्चा घाट, पक्का घाट, कन्ट्रोल रूम, हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पम्प, रामघाट हाल्ट स्टेशन व कारसेवकपुरम में बनाए जा रहे हैं। इन बूथों पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

ऐसी हो रहीं व्यवस्थाएं
500 होर्डिंग्स
02 दर्जन से ज्यादा एलईडी वैैन
07 फिक्स डिस्प्ले बोर्ड
200 से ज्यादा सांस्कृतिक दलों की व्यवस्था
10 एम्बुलेंस मेला क्षेत्र में लगाई हैं
400 सफाई कर्मियों को लगाया गया है
24 घंटे शुद्व पेयजल व विद्युत की आपूर्ति रहेगी
15 बूथ बनाए गए हैं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए

यह भी पढ़ें-काशीपुर: ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे ने 1459 टिकट दलाल किये गिरफ्तार