Russia-Ukraine War : अमेरिका ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, यूक्रेन को देगा 300 मिलियन डॉलर की सहायता

Russia-Ukraine War : अमेरिका ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, यूक्रेन को देगा 300 मिलियन डॉलर की सहायता

वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बड़ा फैसला किया है।अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के लिए 300 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता मुहैया कराएगा, जिसमें लेजर-निर्देशित रॉकेट सिस्टम, ड्रोन और वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवाएं शामिल हैं। ये जानकारी पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन …

वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक बड़ा फैसला किया है।अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के लिए 300 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता मुहैया कराएगा, जिसमें लेजर-निर्देशित रॉकेट सिस्टम, ड्रोन और वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवाएं शामिल हैं। ये जानकारी पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने दी है।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी

इससे पहले भी अमेरिका ने यूक्रेन को 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने का फैसला किया था। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया था और कहा था कि रूसी आक्रमण को रोकने के लिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति से बात करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि हालही में अमेरिका का एक बयान सामने आया था, जिसमें उसने कहा था कि हम यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी नहीं देंगे और ना ही सैन्य मदद करेंगे। इसके अलावा हम हर संभव मदद कर रहे हैं। हालांकि रूसी हमले के 37वें दिन यूक्रेन ने जबरदस्त पलटवार करते हुए पहली बार रूस में घुसकर एयर स्ट्राइक की है और बेलगोरोद शहर का क्रूड ऑयल डिपो तबाह कर दिया है। यूक्रेन के इस कदम से लाखों गैलन फ्यूल में आग भी लग गई।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ चीन से जताई समर्थन की उम्मीद