पीलीभीत: महिला व्यापारी पर जानलेवा हमला, छह लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: महिला व्यापारी पर जानलेवा हमला, छह लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, पीलीभीत। चूड़ी की दुकान पर मौजूद महिला पर हमला कर जान लेने की कोशिश करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने सुध ली। एएसपी के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में छह आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। विवेचना सीओ सिटी सुनील दत्त को दी …

अमृत विचार, पीलीभीत। चूड़ी की दुकान पर मौजूद महिला पर हमला कर जान लेने की कोशिश करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने सुध ली। एएसपी के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में छह आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और एससीएसटी एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। विवेचना सीओ सिटी सुनील दत्त को दी गई है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी मीना देवी पत्नी हरिशंकर ने बीते दिनों एएसपी के समक्ष पेश होकर शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि सुनगढ़ी क्षेत्र के जंगरौली पुल गांव में उनकी चूड़ी की दुकान है। 18 मार्च की सुबह 10 बजे वह दुकान पर थी। इस बीच जंगरौली पुल निवासी आकाश कश्यप अपनी पत्नी को लेकर दुकान पर आया।

नशे की हालत में दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आकाश को डांट डपटकर घर भेज दिया। कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों संग दोबारा दुकान पर आया और हमला कर दिया। दुकान में रखे सामान में तोड़फोड़ की गई। विरोध करने पर पीड़िता की पिटाई कर दी।

गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। चार दिन तक पीड़िता का एक निजी अस्पताल में इलाज चला। सुनगढ़ी पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस तहरीर बदलवाने का दबाव बनाती रही। ऐसा न करने पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। महिला से मिली शिकायत को एएसपी ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिसके बाद गुरुवार रात सुनगढ़ी पुलिस ने आकाश कश्यप, उसकी पत्नी, मां, बहन, चाचा प्रेमपाल और जगदीश के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, धमकाने, तोड़फोड़, एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना में तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: घर से बिना बताए निकली मानसिक मंदित युवती लापता

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा