आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
बिहार के चंपारण निवासी छात्रा का दो दिन पहले हुआ था दाखिला
Student committed suicide by hanging herself : दुबग्गा के मदरसा में नौवीं की छात्रा नुसरत परवीन (14) का शव शनिवार शाम छात्रावास में फंदे से लटका मिला। नुसरत का दो दिन पहले ही दाखिला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नुसरत के चाचा ने बताया कि छात्रा मानसिक बीमार थी।
बिहार के जिला चंपारण निवासी मोहम्मद मुर्तजा के मुताबिक उनकी भतीजी नुसरत परवीन का दाखिला दो दिन पहले दुबग्गा के अंधे की चौकी के पास अवध विहार स्थित जामियातुल मदरसा में नौवीं कक्षा में हुआ था। नुसरत बीते दो दिन से मदरसा के छात्रावास में रह रही थी। शनिवार को देर शाम नुसरत ने बाथरूम में लोहे की जाली से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सहपाठियों ने मदरसा संचालक को सूचना दी।
संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। संचालक मुशीर अहमद ने बताया कि छात्रा का दो दिन पहले ही दाखिला हुआ था। छात्रा हॉस्टल के कमरे में अकेली ही रहती थी । इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा के मुताबिक परिजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही कोई तहरीर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। अंतिम संस्कार के लिए बिहार लेकर चले गये हैं।
किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
मोहनलालगंज में रविवार को कामिनी रावत (15) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सिसेंडी के अमलिहाखेड़ा निवासी रामू रावत ने बताया कि गांव में ही उनके तीन घर हैं। रविवार सुबह बेटी कामिनी गांव के बाहर स्थित दूसरे घर गई थी। काफी देर बाद भी कामिनी लौटकर नहीं आई तो उसकी मां रज्जावती उसे देखने गई। वह पहुंची तो कामिनी का शव एंगल से साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजन ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
यह भी पढ़ें- MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
