लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
अमृत विचार: बंथरा में ब्यूटीशियन और उसकी चचेरी बहन से छेड़छाड़ के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक मकान के चबूतरे से टकरा कर पलटी थी। कार के नीचे दबने से ब्यूटीशियन की मौत हुई। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद बंथरा पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।
डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार देर रात रमदासपुर में कार पलटने से एक महिला की मौत हुई थी। पति ने पत्नी और साली से दुराचार का प्रयास और चाकू से हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए रजनीश उर्फ आदर्श, विकास और अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने की पुष्टि नहीं हुई थी। मृतका की मां का कहना है कि उनकी बेटी को न्याय मिलना चाहिए। दरिदों ने छेडछाड़ का विरोध करने पर उनकी बेटी को मार डाला। बेटी की मौत के बाद उसका पूरा परिवार टूट गया। आरोपियों ने तीन साल के बच्चे से उसकी मां को छीन लिया।
यह भी पढ़ें :- आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
