बरेली: स्कूलों में प्रवेश की उम्र निर्धारित, ब्योरा मांगा

 बरेली: स्कूलों में प्रवेश की उम्र निर्धारित, ब्योरा मांगा

बरेली, अमृत विचार। स्कूली शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत केंद्रीय विद्यालयों के अलावा प्रदेश के अन्य स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले की न्यूनतम आयु 6 साल होगी। इस संबंध में बीएसए और प्रशासनिक कार्यालयों से बच्चों का ब्योरा मांगा गया है। केंद्रीय विद्यालयों में …

बरेली, अमृत विचार। स्कूली शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत केंद्रीय विद्यालयों के अलावा प्रदेश के अन्य स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले की न्यूनतम आयु 6 साल होगी। इस संबंध में बीएसए और प्रशासनिक कार्यालयों से बच्चों का ब्योरा मांगा गया है। केंद्रीय विद्यालयों में लागू करने के बाद शिक्षा मंत्रालय अब इसे राज्यों में भी लागू करने की तैयारी में है।

आईवीआरआई स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नीरज बाबू ने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश जारी है। इस बार पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की आयु न्युनतम 6 वर्ष निर्धारित कर दी गई है। इससे पहले प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 5 वर्ष की आयु निर्धारित थी।

उधर, बीएसए विनय कुमार का कहना है कि स्कूली शिक्षा में आयु में भिन्नता के कारण छात्रों को एक राज्य से दूसरे में शिफ्ट होने या प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के दौरान अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन से मिल रही सूचनाओं के अनुसार उम्मीद है कि आगामी शिक्षा सत्र में यह मानक निर्धारित कर दिया जाएगा।

हालांकि परिषदीय स्कूलों में 5 से 6 वर्ष की आयु के बीच के बच्चों का प्रवेश पहली कक्षा में लिए जाने का प्रावधान पिछले वर्ष से चल रहा है। घुरा राघवपुर स्थित प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सीमा मलिक का कहना है कि इससे कम आयु में बच्चों का पहली कक्षा में प्रवेश कराना

ये भी पढ़ें-

बरेली:  बंद घर के ताले तोड़कर नगदी, जेवर ले गए चोर