पीलीभीत: धोखाधड़ी कर महिला के बैंक खाते से उड़ाए 58 हजार रुपये

पीलीभीत: धोखाधड़ी कर महिला के बैंक खाते से उड़ाए 58 हजार रुपये

पीलीभीत, अमृत विचार साइबर क्राइम की रोकथाम करने में पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। कई मुहिम छेड़ने के बाद भी लोगों में जागरूकता का अभाव बरकरार है। जिसका फायदा उठाकर जालसाज वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं। अब एक महिला के बैंक खाते से 58 हजार रुपये उड़ा लिए गए। खास …

पीलीभीत, अमृत विचार साइबर क्राइम की रोकथाम करने में पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। कई मुहिम छेड़ने के बाद भी लोगों में जागरूकता का अभाव बरकरार है। जिसका फायदा उठाकर जालसाज वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं। अब एक महिला के बैंक खाते से 58 हजार रुपये उड़ा लिए गए।

खास बात रही कि न तो उसके मोबाइल पर कॉल आई, न ही रकम निकालने के बाद मैसेज पहुंचा। काम से बैंक पहुंचने पर उसे घटना का पता लगा। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला थान सिंह की निवासी रूपवती पुत्री स्वर्गीय चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। छह दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक बैंक खाते से सात बार में 58 हजार रुपये जालसाजी कर निकाल लिए गए।

उनका कहना था कि किसी तरह का कोई कॉल उनके पास नहीं आया था, न ही किसी व्यक्ति को उन्होंने खाते से जुड़ी जानकारी बताई। इसके अलावा बैंक खाते से रुपये निकलने से जुड़ा मैसेज भी मोबाइल पर नहीं पहुंचा। 28 जनवरी को वह खाते से रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंची। इस दौरान चेक करने पर सात बार में रकम निकलने की जानकारी हुई तो होश उड़ गए। महिला ने एसपी कार्यालय में पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद अब सुनगढ़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: खाना खाने आए माननीय को नशेड़ी ने कर दिया परेशान

ताजा समाचार